
निगमायुक्त एवं स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार और सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने शहर में बनने वाले स्मार्ट रोड कॉरिडोर हेतु स्थल निरीक्षण किया। तिली चैराहे से होते हुए आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, पुलिस कंट्रोल रूम, बाणिज्य कर चौराहे पर पहुंचकर रोड की वर्तमान स्थिति एवं प्रस्तावित डिजाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य सुधारों हेतु निर्देशित करते हुए कार्यकारी निदेशक ने कहा की संभव हो तो सड़क किनारे लगे ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को दूसरी जगह शिफ्ट करें। इसके लिए राजघाट के पास जगह चिन्हित की जाएगी।
सीईओ श्री सिंह ने कहा कि रोड कॉरिडोर निर्माण हेतु सरकार की गाइडलाइन एवं पैरामीटर अनुसार कार्य किया जायेगा। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों को बचाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, स्मार्ट प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इस दौरान निगम उपायुक्त श्री डॉ प्रणय कमल खरे, निगम उपयंत्री श्री संजय तिवारी, स्मार्ट सिटी एई श्री राजबाबू सिंह, एसई गुलशन देशमुख पीएमसी टीम लीडर श्री डॉ आलोक चौबे, ओऐ श्री प्रियंक श्रीवास्तव, ट्यूलिप ट्रेनी श्री राहुल श्रीवास्तव, स्मार्ट रोड एजेंसी श्रीजी के एक्सपर्ट आदि उपस्थित थे।
Social Plugin