सागर | 31-अक्तूबर-2020 |
3 नवंबर को होने वाले सुरखी उपनिर्वाचन को चुनाव आयोग के समस्त निर्देशों का बिंदुवार पालन कराते हुए पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने समस्त नोडल अधिकारियों से कहा कि उनको दिए गए समस्त दायित्वों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान के दिन पूरी संजीदगी एवं कर्मठता के साथ कार्य करें जिससे किसी भी मतदान केंद्र पर कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को मतदान सामग्री वितरण के समय व्यवस्थाएँ इस प्रकार से सुनिश्चित करें जिससे समस्त मतदान दल 10 बजे तक मतदान केंद्र के लिए रवाना हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान सामग्री स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध की जावें एवं मतदान दल के जाने के लिए उपलब्ध कराई जा रही बसों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जावे। |
Social Plugin