भिण्ड | |
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड श्री उदय सिंह सिकरवार द्वारा विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव एवं 13-गोहद के मतदान दलो को ठहरने हेतु मुन्नालाल उमावि बम्बा का किनारा भिण्ड पर पटवारी लावन श्री योगेन्द्र यादव, इम्मानुअल उमावि गौरी रोड भिण्ड पर पटवारी मूरतपुरा श्री अजय जैन, सिटी सेंटर उमावि भिण्ड पर पटवारी दबोहा श्री जीतू सिंह, जैन उमावि भिण्ड पर पटवारी श्री जिलेदार सिंह नरवरिया, शाउमावि काटनजीन भिण्ड पर पटवारी पुलावली श्री संदीप तोमर की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने कहा कि निरीक्षक भिण्ड/उमरी/फूप/पीपरी अपने-अपने वृत से एक-एक विद्यालय पर चार कोटवार तैनात करेंगे। |
Social Plugin