Ticker


बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर निगम अमले के द्वारा की गई चालानी कार्यवाही

सिंगरौली | 


 

 

    कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में निगम अमले के द्वारा अपने निर्धारित जोनों में बिना मास्क के घूमते हुए पाये गये 400 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 8000 रूपये वसूल किया गया।
    नगर निगम के निगमायुक्त आरपी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई प्रतिष्ठानों को कड़ी चेतावनी दी गयी है कि यदि कोविड-19 के गाईड लाईनों का पालन न करने पर जहां चालानी कार्यवाही की जायेगी। वहीं नियमानुसार प्रतिष्ठाने भी बंद कराये जाने हेतु कार्यवाही की जावेगी तथा राजस्व अमले के साथ-साथ पुलिस विभाग के द्वारा भी कई स्थलों पर बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।



Ad Code

Responsive Advertisement