हरदा | |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सोमवार 26 अक्टूबर को कुल 307 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 290 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में मातुश्री नगर हरदा निवासी 25 वर्षीय पुरुष, 12 बंगला हरदा निवासी 52 वर्षीय पुरुष, मातुश्री नगर हरदा निवासी 29 वर्षीय महिला, खिरकिया निवासी 3 वर्षीय बालक, वार्ड नंबर 9 टिमरनी निवासी 34 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 टिमरनी निवासी 28 वर्षीय पुरुष, वीरकाडोल चारवा खिरकिया निवासी 50 वर्षीय महिला, झाड़पा हरदा निवासी 31 वर्षीय महिला, गांगराढ़ाना टिमरनी निवासी 22 वर्षीय पुरुष, झाड़ बीड़ा टिमरनी निवासी 20 वर्षीय महिला, खमगांव टिमरनी निवासी 23 वर्षीय महिला, डुमलाय हरदा निवासी 31 वर्षीय पुरुष, हंडिया निवासी 73 वर्षीय महिला, खिरकिया निवासी 46 वर्षीय पुरुष, सर्वेंट डीजी कॉलोनी हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 4 टिमरनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष तथा बायपास रोड हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष शामिल है। सोमवार को 112 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 24291 में से 23578 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 713 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 130 है,1221 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 262 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया। |
Social Plugin