Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल परिसर अतरिया का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण 15 दिवस के अंदर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के दिए निर्देश, स्कूल परिसर में खराब हैंडपंप को सुधारने के दिए निर्देश

शहडोल | 


 

   आज जनपद पंचायत बुढार क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने ग्राम अतरिया के शासकीय स्कूल परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव श्री सुनील पाठक को स्कूल परिसर के बाउंड्री वॉल के पैच तथा लैंटाना झाड़ी आदि हटाकर स्कूल परिसर बच्चों के लिए खेल का मैदान समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम अतरिया मतदान केंद्र में दो दरवाजे लगवाए जाएं।
   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मद से स्कूल परिसर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं अन्यथा आप के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर को ग्रामीणों ने अवगत कराया कि स्कूल परिसर में हैंडपंप की समर्शियल मोटर चोरी हो गई है एवं पाइप लाइन काट दी गई है इससे पानी की समस्या रहती है, समस्या सुनकर तत्काल कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पी एच ई को दूरभाष पर निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम अतरिया के स्कूल परिसर के हैंडपंप के पाइप लाइन को दुरुस्त कराएं तथा कलेक्टर ने ओपीएम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हैंडपंप में समर्शियल पंप लगवाना भी सुनिश्चित करें जिससे पेयजल की समस्या दूर हो सके।
   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल परिसर में बने चबूतरे का मरम्मत कर व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क वितरित किए तथा कोरोना वायरस से बचाओ के संबंध में समझाइश देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए और अधिक सावधानी की जरूरत है सोशल डिस्टेंसिंग एवं बाहर निकलते समय मस्त का उपयोग ही बचाओ का मूल मंत्र है, खतरा अभी टला नहीं है।
   इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री आर0के0 द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजीव तिवारी, सहायक यंत्री सुश्री नेहा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 



Ad Code

Responsive Advertisement