कटनी | |
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन आत्मा परियोजना अन्तर्गत वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरुस्कार एवं कृषक समूह पुरुस्कार के लिये किसानों से 10 नवम्बर 2020 तक आवेदन पत्र मंगाये गये हैं। परियोजना संचालक आत्मा के0 एल0 कोष्ठा ने जिले के समस्त किसानों को सूचित किया है कि इच्छुक पात्रताधारी कृषक अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम या एटीएम से सम्पर्क कर 10 नवम्बर 2020 तक निर्धारित प्रारुप में आवेदन प्राप्त कर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा उद्यानिकी के कृषक उद्यानिकी विभाग, पशुपालक कृषक पशुपालन, मछुआ कृषक मत्स्यपालन विभाग एवं अभियांत्रिकी कृषक कृषि यंत्री विभाग से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं। परियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि आत्मा योजना के तहत वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर, कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, अभियांत्रिकी गतिविधियों में से जिले में एक-एक किसान को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25 हजार रुपये और जिले में प्रत्येक विकासखण्ड से विभिन्न गतिविधियों के एक-एक कृषक को 10-10 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार जिले के पांच विभिन्न गतिविधियों के एक-एक किसान समूह को भी मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20-20 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा। |
Social Plugin