सीधी | |
आयोजित समन्वय बैठक में जिले के नगरीय निकायों के प्रतिष्ठित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि सहित स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजित बैठक के उद्देश्यों के संबंध में मार्गदर्शित करते हुये श्री कुमावत नें बताया की कोरोना कब खत्म होगा अभी यह हम सभी को नहीं पता लेकिन हमारी जागरूकता हमें इससे बचनें और लड़नें में हमारा सहयोग कर रही है। लेकिन वर्तमान परिस्थित में समाज में इस महामारी के प्रति डर कम होनें से लापरवाही बढ़ती जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अतः इस बात की आवश्यकता है कि शासन की गतिविधियों के साथ-साथ व्यापारी संगठनों और समाजिक संगठनों की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। इनके लीडरशिप से समाज और उपभोक्ता को जागरूक कर हम इस कोरोना की जंग में अपनें आप को और अपनें समाज को सुरक्षित कर सकते हैं। जब तक वैक्सिीन नहीं उपलब्ध हो जाती ये मास्क और शोसल डिस्टेन्सिंग हमारे सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर हर्षल पंचाली नें संबोधित करते हुये बतलाया कि शासन द्वारा जागरूकता एवं उचित परामर्श के लिये सार्थक लाइट एप जारी किया है जिसे सभी लोग अपनें मोबाइल पर प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते हैं। जिसके माध्यम से जागरूकता सबंधी गाइडलाइन के साथ साथ आस पास उपस्थित फीवर क्लिीनिक की जानकारी एवं परामर्श हेतु चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। इस एप को शहरी वार्डो के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के सभी नागरिकों को बतलानें की जरूरत है जिससे वो इसकी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं। श्री पंचोली नें बताया कि जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा मूलमंत्र है अतः आवश्य हो जाता है कि जब भी हमें कोरोना संबंधी लक्षण प्रतीत हो हम फीरव क्लीनिक में जाकर अपना परीक्षण कराकर व्यवस्थित उपचार से पूर्णतः स्वस्थ्य हो सकते हैं यदि हम किसी भ्रांति के कारण अपनी बीमारी को छुपाते हैं तो हम अपनें स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। अधिकांश दुखद घटनाओं का मूल कारण बीमारी का समय पर पता ना लगना पाया गया है। अतः सभी स्वयंसेवी संगठन और व्यापारिक संगठन इस अभियान के साथ जुड़ कर समाज को बचानें में महत्पूर्ण पहल कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला द्वारा जागरूकता की निरंतरता पर बल देते हुये बतलाया गया कि हम शासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करते रहेंगे तो हम सभी की सुरक्षा बनी रहेगी। हम सभी अपनें व्यवहारों में उन गतिविधियों को अपनें जीवनशैली का हिस्सा मान ले जिससे हमारी सुरक्षा होती हो जैसे मास्क लगाना, सेनेटाइजर का उपयोग करना, बिना मास्क के व्यक्ति को टोकना और मास्क के लिये आग्रह करना आदि तो हम स्वयं के साथ-साथ समाज की भी जीवन रक्षा करनें में अपना योगदान कर पायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों नें अपने सुझाव देते हुये बतलाया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में जागरूकता पोस्टर, सैनेटाइजर, पल्स आक्सोमीटर, टम्परेचर थर्मामीटर रखें और आनें वाले उपभोक्ताओं को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करें। इसी की साथ बिना मास्क के व्यक्तियों को सामग्री उपलब्ध ना करायें यदि उपलब्ध कराना ही है तो पहले उसे मास्क देकर मास्क नियमित लगानें का आग्रह करते हुये सामग्री उपलब्ध करायें। अच्छे कार्य करनें वाले व्यापारियों की पहचान कर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें समय-समय पर पुरूस्कृत कर उनके फोटो सोसल मीडिया में भी शेयर करनें की व्यवस्था की जाये जिससे सभी व्यापारियों का प्रोत्साहन होगा। बैठक में उपस्थित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों नें अपनें सुझाव देते हुये बतलाया की शासन के साथ साथ स्वैच्छिक संगठन वालेन्टियर के रूप में अपना सहयोग कर सकते हैं। दीवार लेखन, सामग्री वितरण, सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करानें मे सहयोग के साथ साथ प्रचार सामग्रियों का सोसल मीडिया के माध्यम से आमजन तक जागरूकता को विस्तार देनें में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा सकेगीं। आयोजित बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों में विजय साहू, प्रदीप सिंह, महेन्द्र द्विवेदी, राजकृपाल जायसवाल, अंजनी सिंह, बीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप शुक्ला, त्रिलोक साकेत, नीलम पाण्डेय, बद्री सिंह, सुशाली अग्रवानी, कमल कामदार, सनमान राम द्विवेदी, रजनीश जायसवाल, शैलेष उपाध्याय, आदित्य तिवारी, रामशिरोमणि गुप्ता, रामनिवास सोनी, आसुतोष द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, बृजेन्द्र शुक्ला, लालमणि प्रजापति, अशोक पाण्डेय, सतीष शुक्ला, ऋषभदेव सिंह, मुकेश गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, नारायण गुप्ता सहित जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक रजनीश मिश्रा, अनिल पाठक, राजकुमार विश्वकर्मा, रामजी तिवारी, विष्णू सिंह सहित अन्य जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। |
Social Plugin