Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी त्यौहार सौहार्द एवं संयम के साथ कोरोना को ध्‍यान में रखते हुए मनायें–कलेक्टर श्री राजे दुर्गा प्रतिमा,ताजिया सार्वजनिक स्थानों पर न लगायें-एस.पी.श्री राय

नीमच | 01-अक्तूबर-2020
 



 

     नीमच जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व 8 अक्‍टूबर को चेहल्‍लुम (चालीसवां), 17 अक्‍टूबर को नवरात्री, दुर्गा प्रतिमा स्‍थापना, 24 अक्‍टूबर को  दुर्गाअष्‍टमी, 25 अक्‍टूबर को दशहरा पर्व, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, 30 अक्‍टूबर को शरद पूर्णिमा, मिलाद-उन-नबी एवं 14 नवम्‍बर 2020 को ‍दिपावली पर्व का त्‍यौहार मनाया जाना है। उक्‍त त्‍यौहारों को जिले में आपसी सौहार्द्रपूर्ण तरीके से एवं कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए शासन गाईडलाईन अनुसार ही मनाए। जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय, पुलिस अधिकारीगण एसडीएम,एसडी ओपी समाज सेवीगण, सहित जिलास्तरीय शान्ति समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
       कलेक्टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे ने कहा, कि कोरोना संक्रमण चुनौती को ध्‍यान में रखते हुए पिछले सभी त्यौहार बहुत अच्‍छे तरीके से संयम व सादगी के साथ मनाए है। आगे भी आने वाले पर्व इस प्रकार उदाहरण प्रस्‍तुत करते हुए मनाएं। परिस्थितियां बदल रही है। कोरोना प्रोटोकाल का ध्‍यान रखें, गरबा समारोह न हो, शासन की गाइड लाईन के अनुसार ही त्‍यौहार मनाए। आवश्यक व्यवस्थायें शासन अवश्य पूरी करेंगे। कोई भी बडे समारोह आयोजित न हो। विसर्जन वाले दिन नगरपालिका के वाहन में दुर्गा प्रतिमा या ताजियों को विसर्जन स्थान तक वाहन में रखकर सह-सम्मानपूर्वक विसर्जन किया जावेगा। उनकी देख-रेख में ही दुर्गा प्रतिमा, ताजियों का विसर्जन किया जायेगा।
      पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय ने कहा, कि राजस्व, पुलिस को शान्ति समिति के लोग सहयोग करें। कोरोना सक्रंमण को देखते हुए सीमित संख्‍या में त्‍यौहार मनाए। क्योंकि अधिक संख्या होने पर कोविड संक्रमण फैलने खतरा रहता है। प्रशासन का साथ दें। त्यौहार आस्था के केन्द्र है। मास्‍क अवश्‍य लगाएं स्‍वयं जागरूक होकर ओरों को भी जागरूक करें। जान है,तो जहान है। दुर्गा प्रतिमा जहां तक छोटी हो, मिटटी की बनी हो,तो और भी बेहतर होगा। सीमित संख्‍या में ही पूजा अर्चना हो, ऐसी व्‍यवस्‍था हो, कि एक तरफ से आएं और दूसरी ओर से दर्शन करते जाएं। हम सब की यही आशा है, कि हम सभी सुरक्षित रहें और श्री जिनेन्‍द्र डोसी, श्री पृथ्‍वीसिंह वर्मा, श्री भगत वर्मा, श्रीमती आशा सांभर, श्री गजेन्‍द्र यादव, श्री हारून रशीद कुर्रेशी, श्री ईकबाल कुर्रेशी, श्री जम्‍बू कुमार जैन, श्री नन्‍दलाल मालानी,श्री दर्शन गांधी श्री किशोर जवेरिया, श्री जनरेलसिंह चौहान, हाजी साबीर मसूदी आदि ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव देते हुए शासन के दिशा निर्देशो का पालन करने का विश्‍वास दिलाया।                                                 




Ad Code

Responsive Advertisement