रायसेन | 27-अक्तूबर-2020 |
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत सॉची विधानसभा उपचुनाव के लिएस 03 नवम्बर को मतदान होगा तथा 10 नवम्बर को मतगणना की जाएगी। कृषि उपज मण्डी समिति के सहायक संचालक/सचिव ने जानकारी दी कि सॉची विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत कृषि उपज मण्डी प्रांगण रायसेन में तीन मतदान केन्द्र होने से 02 नवम्बर से 03 नवम्बर तक मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। इसी प्रकार 10 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होने पर भी मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होंने किसानों से 02 नवम्बर, 03 नवम्बर तथा 10 नवम्बर को मंडी में नीलामी कार्य बंद होने से अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए नहीं लाने का अनुरोध किया है। |
Social Plugin