Ticker

6/recent/ticker-posts

पुल के क्षतिग्रस्त स्लैब को तोड़ने ब्लास्टिंग 4 नवम्बर को

कटनी | 


 

      नर्मदा घाटी विकास संभाग कटनी द्वारा दायीतट मुख्य नहर 129 किमी से 154 किमी तक का निर्माण मेसर्स जेटीईजीजी एपीआरसीएल हैदराबाद द्वारा कराया जा रहा है। नहर के मार्ग में 144 किमी में स्थित कटनी-दमोह स्टेट हाईवे पुल क्षतिग्रस्त होने पर इसके डिसमेन्टल और पुर्ननिर्माण के लिये कन्ट्रोल ब्लास्टिंग 4 नवम्बर को सांय 6 बजे से रात्रि 12 बजे के बीच की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने पुल के क्षतिग्रस्त स्लैब को तोड़ने कन्ट्रोल ब्लास्टिंग की अनुमति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान कर दी है।



Ad Code

Responsive Advertisement