Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासकीय स्वीकृति

हरदा | 27-अक्तूबर-2020
 



 

    कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक टिमरनी श्री संजय शाह की अनुशंसा पर 28 निर्माण कार्यो हेतु चहत्तर लाख बीस हजार छः सौ उन्नीस रूपये की स्वीकृति जारी की है।
      उन्होने जनपद पंचायत टिमरनी अंतर्गत ग्राम उसकल्ली ग्राम पंचायत कपासी, ग्राम कासरनी ग्राम पंचायत कासरनी, ग्राम डेहरिया ग्राम पंचायत केली, ग्राम भायली ग्राम पंचायत मन्याखेड़ी, ग्राम पाटीयाकुआ ग्राम पंचायत पाटीयाकुआ, ग्राम रातामाटी ग्राम पंचायत रातामाटी, ग्राम जूनापानी ग्राम पंचायत रातामाटी, ग्राम सामरधा ग्राम पंचायत सामरधा, ग्राम उन्द्राकच्छ, ग्राम चन्द्रखाल, ग्राम फूलडृी, ग्राम नजरपुरा, ग्राम अहलवाड़ा, ग्राम गुल्लास, ग्राम लाखादेह, ग्राम लोधीढ़ाना,  तथा ग्राम लछौरा एवं जनपद पंचायत खिरकिया अंतर्गत ग्राम दुगालिया ग्राम पंचायत मकड़ाई, ग्राम मुहाड़िया ग्राम पंचायत मुहाड़िया, ग्राम घोघडाखुर्द ग्राम पंचायत मुहाड़िया, ग्राम सुन्दरपानी ग्राम पंचायत चिकलपाठ, ग्राम रहटाकला ग्राम पंचायत रहटाकला, ग्राम सांवरी ग्राम पंचायत सांवरी, ग्राम कालकहू ग्राम पंचायत सांवरी, ग्राम भंवरपानी ग्राम पंचायत जामन्याखुर्द, ग्राम सोनपुरा ग्राम पंचायत जूनापानी (मकड़ाई), ग्राम नानी मकड़ाई ग्राम पंचायत जूनापानी (मकड़ाई) तथा ग्राम विक्रमपुरखुर्द ग्राम पंचायत लोलांगरा में मुख्य मार्ग पर एम.पी. स्टेट एग्रो, इन्ड, डेव्ह. कार्पो. लिमिटेड द्वारा निर्धारित दर के अनुसार प्रस्तावित मॉडल नम्बर 3 यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिये प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
 



Ad Code

Responsive Advertisement