Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम स्‍व निधि योजना के तहत मिली सहायता "खुशियों की दांस्‍ता" प्‍लास्टिक सामग्री व खिलोने बेचकर खुश है अजयकुमार

नीमच | 29-अक्तूबर-2020
 



 

   पीएम स्‍वनिधि योजना (मुख्‍यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) के अन्‍तर्गत दस हजार रूपये का ऋण पाकर अजयकुमार प्‍लास्टिक सामग्री व खिलोने बेचने का व्‍यवसाय पुन:प्रारम्‍भ कर बहुत प्रसन्‍न है। नीमच हुडको कालोनी निवासी अजयकुमार प्‍लास्टिक सामग्री व खिलोने का ठेला लगाकर दो वक्‍त की रोटी कमाता हैं। परन्‍तु वैश्‍विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में उसका यह काम-धन्‍धा बंद हो जाने से परिवार का गुजर बसर करना बहुत कठिन हो गया था।
     ऐसे में पीएम स्‍वनिधि योजना(मुख्‍यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना)के बारे में पता चला,तो उसने नगरपालिका नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के अन्‍तर्गत अपना पंजीयन करवाया और ऋण हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया। इससे उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण बैंक ऑफ बडोदा शाखा नीमच से प्राप्‍त हुआ। आज वह बहुत प्रसन्‍न है,कि संकट इस घडी में पीएम स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना से उसे सहायता मिली और वह अपना व्‍यवसाय पुन:प्रारम्‍भ कर सका। अजय कुमार शासन को धन्‍यवाद दे रहा है।  



Ad Code

Responsive Advertisement