Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए करें प्रेरित- कलेक्टर कलेक्टर ने की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा

रायसेन | 


   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने स्वीप की बैठक आयोजित कर सॉची विधानसभा उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए संचालित की जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने सॉची विधानसभा क्षेत्र के विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में विशेष रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
   कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी जाए। उपचुनाव में सभी महिला मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए उन्हें 03 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की समझाईश दी जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने हेतु जागरूक करने के साथ ही नैतिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, बैनर लगाए जाने, मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराए जाने के संबंध में भी जानकारी ली।
   सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा ने स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सॉची विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता रैली, दीवार लेखन, रंगोली, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र के सभी हाटबाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन करते हुए मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी मतदाताओं को दी जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, रिटर्निंग अधिकारी श्री एलके खरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



Ad Code

Responsive Advertisement