Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान के दौरान कोविड गाईड लाईन के साथ आयोग के निर्देशों का भी सख्ती से पालन हो "विधानसभा उप निर्वाचन-2020" संभाग आयुक्त ने नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर | 


 

    ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा (अ.जा.) उपनिर्वाचन 2020 के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कार्य करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।
    संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने यह निर्देश आज दतिया में न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए। दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर 2020 को होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर सहित निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
    संभागायुक्त श्री आशीष सक्सैना ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भलीभाँति अध्ययन कर लें और उनका सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाईन का भी पालन किया जाए। मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए और उनके हाथों को सेनेटाइज कराया जाए। इसके अलावा मास्क नहीं लाने पर मास्क प्रदाय किए जाएँ। साथ ही ग्लब्स भी उपलब्ध कराए जाएँ। मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था के लिये शामयाना लगाया जाए, जिसमें बैठने के लिये कुर्सी रहें। साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं से अपील की जाए कि मतदान केन्द्र पर आते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क आवश्यक रूप से लगाकर आएँ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
संभागायुक्त श्री सक्सैना ने निर्देश दिए कि उपचुनाव में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसलिये मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कर्मियों को मिलने वाला मानदेय भी समय पर उपलब्ध हो जाए। उन्होंने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, डाक मत पत्र, सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण, वेबकास्टिंग, पेड न्यूज, उम्मीदवारों के आपराधिक प्रकरणों के विज्ञापन का प्रकाशन, वाहनों की व्यवस्था एवं कम्युनिकेशन प्लान की भी समीक्षा की।



Ad Code

Responsive Advertisement