Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान चना की खेती के लिये उपयुक्त किस्मों का करें चयन

उमरिया | 27-अक्तूबर-2020
 



 

         कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसल के दौरान किसानों को चना की खेती के लिये उपयुक्त किस्मों का चयन करने की सलाह दी गई है। जिसमें चने के लिये उपयुक्त किस्मों में अनुशंसा देशी चना-जेजी 11, जेजी 16, जेजी 12, जेजी 130, जाकी 9218, जेजी 63, जेजी 226, जेजी 412, आरवीजी 202 और आरवीजी 203 की बोनी करें काबुली चना जेजी के एक, जेजी के-2 और जेजी के 3 गुलाबी चना जेजीजी के चयन की सलाह दी गई है।



Ad Code

Responsive Advertisement