उमरिया | 27-अक्तूबर-2020 |
कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसल के दौरान किसानों को चना की खेती के लिये उपयुक्त किस्मों का चयन करने की सलाह दी गई है। जिसमें चने के लिये उपयुक्त किस्मों में अनुशंसा देशी चना-जेजी 11, जेजी 16, जेजी 12, जेजी 130, जाकी 9218, जेजी 63, जेजी 226, जेजी 412, आरवीजी 202 और आरवीजी 203 की बोनी करें काबुली चना जेजी के एक, जेजी के-2 और जेजी के 3 गुलाबी चना जेजीजी के चयन की सलाह दी गई है। |
Social Plugin