रायसेन | 29-अक्तूबर-2020 |
सॉची विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बनाए गए मतदाता सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी मतदाताओं से सॉची विधानसभा उपचुनाव के लिए 03 नवम्बर को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने सॉची विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे बिना किसी भेदभाव, प्रलोभन, जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा का भेदभाव किए बिना अपने स्वविवेक से नैतिक मतदान करें। प्रत्येक मतदाता का यह संवैधानिक कर्तव्य और दायित्व है कि वह उसे मिले मताधिकार का उपयोग करे। मतदान का महत्व समझे, समझाए और अपने मित्रों को, अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों एवं परिचितों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, प्रोत्साहित करें। |
Social Plugin