Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने किया मतदान दलों की प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण

सागर | 


 

        सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव हेतु मतदान दलों के  प्रशिक्षण केंन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री बाय पी सिंह, श्री जीएस रोहित, डॉ.अमर जैन, डॉ. रमाकांत मिश्रा आदि मौजूद थे।
     कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि सभी मतदान अधिकारी पूरी निष्पक्षता ,संजीदगी एवं ईमानदारी के साथ चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए चुनाव को संपन्न कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मतदान दल के अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का तापमान किसी मतदान केंद्र पर अधिक पाया जाता है तो उसका अंतिम घंटे में मतदान कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराते हुए संपन्न कराएं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि 297 मतदान केंद्रों एवं रिजर्व में रखे गए मतदान अधिकारी का  सोमवार से प्रशिक्षण प्रारंभ होकर समापन 31 अक्टूबर को होगा।
 



Ad Code

Responsive Advertisement