
आज भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह ने जनपद पंचायत बुढार के ग्राम गिरवा में निर्माणाधीन गौशाला भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री संजीव तिवारी को निर्देशित किया कि गौशाला निर्माण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें, चारागाह चाइनीस भूमि में कल्टीवेटर लगाकर जोताई करा दे तथा भूमि का समतलीकरण करा दें।
कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच को कहा कि गौशाला भवन निर्माण पंचायत मद से किया जा रहा है किसी प्रकार की बाहरी दखल अंदाजी बचें और कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री संजीव तिवारी, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Social Plugin