Ticker

6/recent/ticker-posts

ह‍स्‍ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

मन्दसौर | 27-अक्तूबर-2020
 



 

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के निर्देशन एवं स्विप नोडल  एवं सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में सुवासरा विधानसभा निर्वाचन 2020 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इन गतिविधियों के अंतर्गत हस्‍ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है तथा मतदान करने के लिए हस्‍ताक्षर लिए जा रहे हैं। हस्‍ताक्षर अभियान सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जारी है। लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी-देश को खुशहाल बनायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 3 नवम्‍बर 2020 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के मतदान में अपनी भागीदारी निभाने की अपील मतदाताओं से की जा रही है।              



Ad Code

Responsive Advertisement