Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम गिरवा में धान उपार्जन केंद्र के लिए बन रहे कैप कलेक्टर ने किया अवलोकन

शहडोल | 


 

      आज जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने ग्राम गिरवा में बनाए जा रहे धान उपार्जन के प्लेटफार्म सहित का अवलोकन किया। जिला प्रबंधक सहकारी बैंक श्री बाई के सिंह ने बताया कि जिले में 43 उपार्जन केंद्रों में इस प्रकार के बनाए जा रहे हैं, जिनमें 5 हजार क्विंटल धान उपार्जन किया जाएगा इसके लिए चार प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं कलेक्टर ने निर्देशित किया कि का निर्माण बाउंड्री में पीछे से किया जाए और पीछे पानी निकासी की व्यवस्था की जाए और कैप का निर्माण बीच-बीच में किया जाए तथा सामने स्थान छोड़ा जाए जिसमें ट्रैक्टर ट्राली आदि आसानी से मुड़ मुड़ के सके। कलेक्टर ने अपने कैप समक्ष स्थल का नाप जोख कराया।

कलेक्टर ने ओपन कैप में धान उपार्जन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के दिए निर्देश

    कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान ग्राम गिरवा में बने ओपन कैप का भी अवलोकन किया। कलेक्टर को जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर ने अवगत कराया कि उपार्जन केंद्र के जिले में पांच ओपन कैप हैं, कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि में भी धान उपार्जन करने का प्रस्ताव रिजवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री संजीव तिवारी, डीपीसी डॉक्टर मदन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 



Ad Code

Responsive Advertisement