Ticker

6/recent/ticker-posts

गणना पर्यवेक्षको तथा गणना सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ

धार | 29-अक्तूबर-2020


 

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के  अंतर्गत मतगणना के लिए चिन्हित गणना पर्यवेक्षको तथा गणना सहायको का प्रशिक्षण गुरूवार को यहॉ जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुआ।  मास्टर टेªनर डॉ. बी.डी. श्रीवास्तव तथा प्रो. आनंद रणदिवे द्वारा मतगणना का बारीकी से प्रशिक्षण दिया। गणना पर्यवेक्षको तथा गणना सहायको को निर्देश दिये है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गहन अध्ययन करे और सौपे गए दायित्व का अच्छी तरह से निर्वहन करे। उन्होने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशो का कडाई से पालन किया जाए। जिससे की मतगणना दोश रहित हो और निर्वाचन के परिणाम के बारे में अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता के मन में कोई संदेह न रहे।
   मास्टर ट्रेनर ने गणना पर्यवेक्षको तथा गणना सहायको से कहा कि मतगणना के दिन मतगणना प्रारभ होने के 1 घंटे पूर्व  मतगणना स्थल पोलीटेक्नीक कॉलेज धार में पहुँच जाए और नियत समय पर स्थल में प्रवेश पा लेवे। साथ ही अपने साथ आवश्यक आदेश, पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु लेकर न जावे। आपको सुरक्षा व्यवस्था के तहत सघन चैकिंग से गुजरना होगा। परिचय पत्र को धारण करके रखे। मतगणना स्थल में प्रवेश के पश्चात रेण्डमाईजेशन के द्वारा आपको  किस टेबल पर बैठना है कि जानकारी प्राप्त होगी। नियत टेबल पर अपनी टीम के सदस्यों के साथ बैठना होगा।



Ad Code

Responsive Advertisement