Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव कार्य में गलती नहीं हो, गलती से बचने के लिये आयोग के नियमों को पढ़ कर कार्य करे चुनाव में सौंपे गये दायित्वों का पूरी मुस्तैदी के साथ पालन हो

मन्दसौर | 27-अक्तूबर-2020
 



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने चुनाव कार्य में लगे नोडल अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि आचार संहिता लग चुकी है। मतदान 3 नवंबर को होगा एवं मतगणना 10 नवंबर को संपन्न होगी। चुनाव कार्य में गलती नहीं हो, गलती से बचने के लिये नोडल अधिकारियों को आयोग के नवीन निर्देशों को पढ़ना होगा। आचार संहिता लगने के तुरंत बाद 24 घंटे के अंदर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पोस्टर बैनर शीघ्र हटाये जायें, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई लोकार्पण एवं भूमि पूजन के शिला पटटिकायें लगी होंगी उन्हें ढकने का कार्य किया जाये। चुनाव की हर गतिविधियों पर आयोग की निगाह रहेगी। इसके लिये जो अधिकारी चुनाव कार्य के दायित्व सौंपे गये हैं वे नियमों के तहत उन्हें पढ़ें और उन पर कार्य करें। चुनाव कार्य में ईवीएम मतदान केन्द्रों के अलावा रिजर्व ईवीएम सेक्टर ऑफीसरों को प्रदान की जाती है। वो ईवीएम भी मतदान समाप्ति के बाद तत्काल स्टाॅक रूम में अलग से कक्ष में रखी जायेंगी। इस बार मतदान सुबह 7 से सांय 6 बजे तक संपन्न होगा। 6 बजे तक मतदान होने से सूर्यास्त होने के बाद मतदान केन्द्र पर अंधेरा होगा। मतदान केन्द्र के अंदर एवं बाहर भी प्रकाश की व्यवस्था रहे। ऐसे कितने मतदान केन्द्र हैं जहां मतदान केन्द्रों पर कनेक्शन नहीं है वहां कितनी दूरी से लाइट लाई जानी है उसका प्रबंध करें।



Ad Code

Responsive Advertisement