Ticker

6/recent/ticker-posts

अविवादित नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणो का समय पर करे निराकरणः-संभागीय कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन सीएम हेल्प लाईन सरकार की प्रथामिकता का बिंदु शिकायतो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करे‘- संभागीय आयुक्त

सिंगरौली | 


 

    अविवादित नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणो का समय पर निराकरण किया जाये, सीएम हेल्प लाईन मे दर्ज शिकायतो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय सीमा के अंदर किया जाये सीएम हेल्प लाईन शासन की प्राथमिका विदु  तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश  जिले के एक दिवसीय प्रवास पर संभागीय कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समीक्षा के बैठक के दौरान जिलाधिकारियो को दिये गये। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना,पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, उपस्थित रहे।
  संभागीय कमिश्नर श्री जैन के द्वारा राजस्व मे लंबित प्रकरणो के निराकरण की स्थिति से अवगत होने के बाद निर्देश दिये गये कि शासन के मंशानुसार लंबित प्रकरणो का निराकरण निर्धारित समय सीमा पर किया जाये। उन्होने कहा कि सीमाकंन बंटवारा नामांतरण के जितने प्रकरण लंबित है उनका निराकरण  अभियान चलाकर पूर्ण किया जाये। उन्होने बकाया राजस्व वशूल को निर्धारित समय पर  लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया।  उन्होन डावर्सन सहित राजस्व के अन्य करो को भी समय पर वशूली करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिन राजस्व अधिकारियो के द्वारा 43 प्रतिशत से कम लंबित प्रकरणो का निराकरण किया गया है उनकी दो वेतन वृद्ध रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की जाये।
  संभागीय कमिश्नर श्री जैन के द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं हाई कोर्ट मे लंबित प्रकरणो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रकरणो मे जबाव समय पर दिया जाये।  कमिश्नर ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये जिले मे रबि सीजन के लिए उपलब्ध खाद बीज  की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि किसानो को समय खाद बीज उपलब्ध कराये साथ ही नकली बीज विक्रेताओ के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करे। उन्होने जिले मे  धान खरीदी केन्द्रो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी उपार्जन  केन्द्रो मे  व्यवस्थाओ को समय पर पूर्ण करे।
    कमिश्नर श्री जैन ने नवीन हितग्राहियो के पात्रता पंर्ची एवं आधार सिंडिग के लंबित कार्यो के संबंध मे निर्देश दिये कि अधार कार्ड सिंडिंग का कार्य शत प्रतिशत किया जाये जिन हितग्राहियो का अधार कार्ड नही बना है उनका अधार कार्ड बनावाकर सिडिंग का कार्य पूर्ण किया जाये। कमिश्नर ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि टीएचआर का लाभ सभी बच्चो को दिया जाये तथा इसकी मानीटरिंग भी किया जाये। एसे आगनवाड़ी भवन जिनका निर्माण कार्य स्वीकृत है कितु अभी तक उनका निर्माण पूर्ण नही कराया गया है उसका निर्माण पूर्ण कराया जाये। उन्होने एनआरसी भर्ती अति कुपोषित बच्चो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कुपोषित बच्चो को एनआरसी भर्ती कर उनका समुचित ईलाज कराया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्य यदि संबंधित क्षेत्र की सुपरवाईजर या आगनवाड़ी कार्यकर्ता रूचि नही लेते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
     कमिश्नर श्री जैन ने लाडली लंक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का शत प्रतिशत लाभ देने के साथ साथ शाला त्यागी किसोरी बालिको का स्कूलो मे शत प्रतिशत प्रवेष कराये जाने का निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रो मे बिगड़े हुये ट्रन्सफार्मर को तीन दिन के अंदर अनिवार्य रूप से बदलने की कार्यवाही किये जाये उन्होने विद्युत के बकाया बिलो की वशूली करने का निर्देश दिया। उन्होने पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियो को दिये जाने वाले लाभ की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि बैको मे लंबित प्रकरणो का शीघ्र निराकरण कराकर हितग्राहियो को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने नगर निगम की प्रशंसा करते हुयें कहा कि नगर निगम के द्वारा इस योजना का अच्छी तरह से क्रियान्वन किया गया है उन्होने लाभ वंचित हितग्राहियो को लाभ दिलाने के लिए निगमायुक्त को निर्देश दिये। उन्होने शहरी क्षेत्र मे निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनो घटको की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि नगर निगम के द्वारा हितग्राहियो के आवास आवंटन की कार्यवाही बहतरीन ढंग से की गई है। उन्होने समय पर हितग्राहियो को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो के प्रधानमंत्री आवासो की जानकारी लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिये।
  कमिश्नर श्री जैन ने अन्त्योष्टि सहायता राशि के समय पर प्रदान करने हेतु सभी जनपद पंचायातो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये उन्होने सामाजिक सुरंक्षा, पेशन, वृद्धा पेशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि समय पर  हितग्राहियो को पेशन का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होने जिले मे कोविड-19 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओ के साथ साथ प्रति दिन की जा रही सैम्पलिंग की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश अधिक अधिक सैम्पलिंग की जाये तथा रीवा मे जॉच के लिए जो नमूने भेजे जाते उन्हे समय पर भेजा जाये। उन्होने निर्देश दिया कि काविड-19 को मद्देनर रखते हुये आने वाले त्योहारो के दौरान निर्धारित गाईड लाईन शत प्रतिशत पालन कराया जाये। बिना मास्क के बाहर घूमने वालो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की जाये। उन्होने नगर निगम द्वारा की गई चलानी कार्यवाही की प्रशंसा की।उन्होने कहा कोरोना संक्रमण के दौरान जिले मे अच्छा कार्य किया गया है आगे  सतर्कता के साथ कार्य किया जाये। अंत मे सभी अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियो को प्रदान किया जाये। लंबित राजस्व प्रकरणो का समय पर निराकरण किया जाये तथा धान उपार्जन के लिए बारदानो की समुचित व्यवस्था करे  किसानो को समय पर  उनसे उपार्जित धान का भुगतान किया जाये। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सिंगरौली जिले के द्वारा कई योजनाओ को क्रियान्वन बेहतरीन ढंग से किया गया है जो सराहनीय है आगे भी इसी तरह कार्य कर जिले को अव्वल श्रेणी मे लाये।
    बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने संभागीय आयुक्त को विश्वास दिलया कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत क्रियान्वन किया जायेगा। वही पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले पुलिस तथा प्रशासन के द्वारा संयुक्त टीम के रूप मे कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा जिन जगहो पर सीमाकन नामतरण बंटवारा से संबंधित विवाद उत्पन्न होते है वहा राजस्व एवं पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाती है। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, निगमायुक्त श्री आरपी सिंह,एसडीएम ऋषि पवार, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, अधीक्षण यत्री विद्युत एसपी तिवारी, आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, सहायक संचालक कृषि अशीष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरपी पटेल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बालेन्द शुक्ला, सहकारिता अधिकारी पीके मिश्रा, महिला बाल विकास के प्रभारी अधिकारी अरविंद सिंह चंदेल सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।         
 



Ad Code

Responsive Advertisement