Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुभाग अंतर्गत एसडीएम सभी संबंधित अधिकारियों की लें बैठक-कलेक्टर आबादी सर्वे हेतु ’’स्वामित्व योजना’’ की कलेक्टर ने की समीक्षा

शहडोल | 27-अक्तूबर-2020
 



 

 


      कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में  आज कलेक्ट्रेट सभागार में  आबादी सर्वे हेतु ’’स्वामित्व योजना’’ की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि अपने अनुभाग अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्वामित्व योजना हेतु आवश्यक कार्यवाही एवं क्रियान्वसन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि आबादी सर्वे हेतु चयनित ग्राम पंचायतो के ग्रामों में फ्लैक्सी, बैनर, पोस्टर एवं मुनादी द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जायें, ताकि सभी इस योजना से परिचित हो सकें।
        बैठक में कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर बैठक में शासन की इस योजना की जानकारी दी जायें। उन्होंने कहा कि आबादी सर्वे हेतु चयनित ग्रामो की सूची बनाकर सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को उपलब्ध कराया जायें। आबादी सर्वे हेतु चयनित स्थानो में चूना डालने आदि का कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जायें। पंचायत सचिव एवं पीसीओ द्वारा उक्त कार्य कराया जायें। बैठक में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तीन चरणो में आबादी सर्वे स्वामित्व का कार्य संपादित होगा इसके अंतर्गत प्रथम चरण में प्रशिक्षण आदि का व्यवस्था तथा लॉजीस्टिक तैयार करना, द्वितीय चरण में योजना का प्रचार-प्रसार, ग्राम सभा का आयोजन, आबादी सर्वे स्थानो की मैपिंग तथा आबादी सर्वे स्थानो में चूना आदि डालने का कार्य किया जायेगा तथा तृतीय चरण में सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा ड्रोन सर्वे से प्राप्त नक्षे में आबादी धारको को क्रमांकित किया जायेगा तथा डोर-टू-डोर सर्वे सत्यापन किया जायेगा। तृतीय चरण के बाद अभिलेख निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। स्वामित्व योजना क्रमबद्ध एवं समयबद्ध योजना में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए।
    बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर.के. श्रौती, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Ad Code

Responsive Advertisement