Ticker

6/recent/ticker-posts

अध्‍ययनरत दिव्‍यांग बच्‍चों को नवीन एवं नवीनीकरण की कार्यवाही 31 अक्‍टूबर तक पूर्ण करें - उपसंचालक

हरदा | 


 

    उपसंचालक, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण हरदा ने जिले के समस्‍त प्राचार्य, शासकीय हायर सेकण्‍ड्री/हाई स्‍कूल तथा समस्‍त विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्री मैट्रिक एवं पोस्‍ट मैट्रिक योजना अंतर्गत अध्‍ययनरत दिव्‍यांग बच्‍चों द्वारा आवेदन नेशनल स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर किया जाना है।
      उन्‍होने निर्देशित किया है कि कक्षा नवी में नवीन प्रवेश लेने वाले नवीन दिव्‍यांग छात्रों से प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये नवीन आवेदन तथा कक्षा नवी उत्‍तीर्ण कक्षा दसवी में प्रवेशित बच्‍चों के पूर्व से भरे गये आवेदन पत्रों का प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति में राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार कक्षा दसवी उत्‍तीर्ण या संस्‍था में कक्षा ग्‍यारहवी में नवीन प्रवेशित दिव्‍यांग बच्‍चों के नवीन आवेदन पत्र तथा कक्षा ग्‍यारहवी से उत्‍तीर्ण बारहवी में प्रवेशित दिव्‍यांग छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों का नवीनीकरण राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये कराने होंगे। प्राप्‍त निर्दे‍शानुसार कार्यवाही 31 अक्‍टूबर 2020 तक पूर्ण कराकर 15 नवम्‍बर 2020 के पूर्व संस्‍था युजर आईडी पासवर्ड के माध्‍यम से सत्‍यापन कराना सुनिश्चित करें ताकि राज्‍य स्‍तरीय कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जा कर छात्रों को दिव्‍यांग छात्र योजना लाभ प्राप्‍त हो सके।
 



Ad Code

Responsive Advertisement