Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केन्द्रों से मिलना प्रारम्भ

दमोह |


      कलेक्टर श्री तरुण राठी के निर्देशन में आज 26 अक्टूबर 2020 से जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा को प्रारम्भ हो चुकी है, जिसके तहत प्रथम दिन से ही सभी लोक सेवा केन्द्रों से आयुष्मान भारत "निरामयम" योजना के पात्र हितग्राही अपने आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड पंजीयन कराकर प्राप्त करने लगे हैं।
      जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल ने बताया कि प्रथम दिवस इस योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों में से लोक सेवा केंद्र हटा से रूपनारायण कुर्मी, दमोह से अरविंद मेहरा, दमयन्ती नगर से श्रेया असाटी, पटेरा से आशीष ताम्रकार ने अपना पंजीयन कराकर एक दिन में ही आयुष्मान कार्ड प्राप्त किया।
      इन सभी हितग्राहियों ने अपना आयुष्मान कार्ड 30 रुपये का भुगतान करने पर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की, कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ कम से कम राशि के भुगतान से मिलने से बहुत खुश हैं।
      उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही संबधित लोक सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन कराकर 30 रुपए का भुगतान कर आयुष्मान लाभार्थी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में गरीब और कमजोर परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई हेल्थ इंश्योरेंस योजना है। जिसके तहत गरीब तबके के लोग प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का इलाज योजना अंतर्गत सम्बद्ध किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय अस्पताल में करवा सकता है।



Ad Code

Responsive Advertisement