Ticker

6/recent/ticker-posts

आटा चक्की के व्यवसाय से आर्थिक तरक्की की राह पकड रही है कमलेश "खुशियो की दास्तां"

श्योपुर | 


 

     जिला प्रशासन के माध्यम से मप्रडे ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में योजनाओं का लाभ ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने तक प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत जिले के विकासखण्ड श्योपुर की ग्राम पंचायत पानड़ी के ग्राम डाबरसा निवासी श्रीमती कमलेश पत्नी श्री जगदीश बैरवा आटा चक्की के व्यवसाय से 2 लाख रूपए बार्षिक आय प्राप्त करने में सहायक बन रही है। इस व्यवसाय से परिवार की माली हालत में सुधार आया है।
     जिले के श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम डाबरसा की श्रीमती कमलेश पत्नी जगदीश बैरवा 42 वर्ष की आयु में पांचवी उर्त्तीण होने के बावजूद रोजगार की दिशा में निरंतर प्रयत्न कर रही थी। साथ ही अपने पति को रोजगार दिलाने में भी इधर-उधर चर्चा कर रही थी। तभी उनके गांव में राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के कर्मचारी पहुंचे। उनकी सलाह से श्रीमती कमलेश ने प्रारंभ में अंबेडकर समूह बनाकर गांव की महिलाओं को जोड़ने के प्रयास किए। उनके पति कम जमीन होने पर तीन बच्चों की पढ़ाई का बोझ भी सहन नहीं हो रहा था। उन्होंने खेती के कार्य में भी पति का सहयोग दिया।
     ग्राम पंचायत पानड़ी के ग्राम डाबरसा की निवासी श्रीमती कमलेश बैरवा  समूह की महिलाओं के साथ अपने आटा चक्की के व्यवसाय को बढ़ा रही थी। साथ ही मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाकर समूह की शक्रिय महिला के रूप में अपनी पहचान भी बना रही थी। उन्होंने मिशन से आटा चक्की के लिए ऋण लिया। उनके द्वारा लगाई गई आटा चक्की से गांव के कई परिवार आटा पिसाने के लिए आने लगे। जिससे निरंतर उनकी आय में वृद्धि होती रही।
     विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम डाबरसा निवासी श्रीमती कमलेश पत्नी जगदीश बैरवा ने बताया कि, मैं अपने तीन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठा रही हूं। साथ ही पति की खेती में सहारा दे रही हूं। मुझे वर्तमान में 2 लाख रूपए की वार्षिक आय आटा चक्की के व्यवसाय से प्राप्त हो रही है। यह सब करिश्मा मप्रडे ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से परिलक्षित हुआ है।

 



Ad Code

Responsive Advertisement