मुरैना | |
प्रदेश के पीएचई मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना के अथक प्रयास से विधानसभा क्षेत्र सुमावली के अन्तर्गत शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कुम्हेरी एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय अरहैला को आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में उन्नयन किये जाने की अनुशंसा की गई थी। अनुशंसा के आधार पर शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कुम्हेरी एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय अरहैला को आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में उन्नयन किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही ग्राम कुम्हेरी को आयुष ग्राम घोषित किये जाने की भी अनुशंसा की गई थी। अनुशंसा के आधार पर ग्राम कुम्हेरी को आयुष ग्राम के रूप में विकसित करने की स्वीकृति राज्यमंत्री आयुष मा. रामकिशोर नानो कावरे (स्वतंत्र प्रभार) ने प्रदान की है। |
Social Plugin