बड़वानी | |
बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने रेवाकुंज हेप्पीनेस क्लब के सदस्यों के साथ सोनकुंज पहाड़ी पर पहुंचकर पौधारोपण के कार्य का शुभारंभ किया । ज्ञातव्य है कि विगत कुछ माह पूर्व जिले में पदस्थ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बड़वानी नगर के आसपास की पहाडि़यों पर सघन पौधारोपण कर उन्हें पुनः हरा - भरा करने का अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के प्रथम चरण में नवीन सर्किट हाउस के पास स्थित 10 पहाडि़यों पर 25 हजार से अधिक पौधे लगाये गये है। जबकि लोनसरा की पहाड़ी पर ग्रामवासियों के सहयोग से लगभग 3 हजार पौधे लगाकर उन्हें हरा - भरा किया है। अब उन्होने पेरामाउण्ट स्कूल के पास की पहाड़ी पर पौधारोपण का कार्य प्रारंभ किया है। यहॉ पर भी लगभग 5 से 7 हजार पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करने हेतु ड्रीप सहित जालियों का सुरक्षा घेरा खड़ा करने का कार्य तेजी प्रारंभ है। |
Social Plugin