मुरैना | |
1 सितम्बर से 6 सितम्बर तक जे.ई.ई. मेन्स एवं नीट की परीक्षायें संपन्न होगी। इसके लिये शासन के निर्देशानुसार वाहन व्यवस्था पीओएल सहित उपलब्ध कराने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये है। इसके साथ ही जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि अंबाह-मुरैना से 30 सीटर बस 2 सितम्बर को प्रातः 4.30 बजे शा.उ.उ.मा.वि. अंबाह से शिक्षक पीतम सिंह तोमर लेकर पहुंचेगे। जिनका मोबाइल नंबर 9926485056 रहेगा। इसी प्रकार कैलारस और जौरा से बोलेरो वाहन 2 सितंबर को प्रातः 4.30 बजे शा.उ.उ.वि. कैलारस से श्री डालचन्द्र वर्मा की उपस्थिति में रवाना होगा। इनका मोबाइल नंबर 6263192482 रहेगा। |
Social Plugin