Ticker


जल गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित

श्योपुर | 


पेयजल गुणवत्ता परीक्षण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण पखवाड़े के चैथे कार्य दिवस के अंतर्गत विकासखंड विजयपुर एवं श्योपुर की ग्राम पंचायतों में ग्राम कार्य योजना का निर्माण का कार्य किया गया। जिसमें ग्राम संसाधन नक्शों का निर्माण एवं गंदे पानी के उचित प्रबंधन के लिए क्या कार्य किए जा सकते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विकासखंड श्योकपुर की ग्राम पंचायतों में पेयजल उपभोक्ता समितियों का गठन किया जा चुका है। अब समितियांे द्वारा अपने गांव की ग्राम कार योजना निर्माण का कार्य कर रही है। जिसमें यह निश्चित किया जा रहा है। कि गांव के सभी पेयजल स्त्रोत सुरक्षित हो एवं उनके आसपास गंदगी ना रहे, पेयजल की गुणवत्ता कैसी है जिसका परीक्षण क्षेत्र जल गुणवत्ता परीक्षण किट के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला सलाहकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्रीमती आराधना पाराशर ने बताया कि पखवाडे के अतंर्गत आज विजयपुर की 5 ग्राम पंचायत व श्योपुर की 25 ग्राम पंचायतों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होने बताया कि ग्राम की कार्य योजना किस प्रकार से बनाई जानी है इस पर भी उन्होने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कार्य योजना में कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु न छूट जाए इस बात का विशेष ध्यान रखने के बारे में जैसे जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के बारे में भी बताया।  
इस पखवाडे में जल परीक्षण किट से अधिकांश जगह परीक्षण किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम सचिव पेयजल गुणवत्ता परीक्षण और पखवाडे को साथ मिलकर सफल बना रहे हैं।



Ad Code

Responsive Advertisement