Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्थिक सहायता मंजूर

झाबुआ | 29-सितम्बर-2020
 



 

     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग ने मेघनगर तहसील के ग्राम ईटावा के कृषक श्री हकरिया पिता तोलिया वसूनिया के 6 वर्षीय पुत्र रवि की 16 जुलाई 2020 को नदी के पानी में डुबने से मृतयु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के पिता हकरिया पिता तोलिया वसूनिया को दी जावेगी। 



Ad Code

Responsive Advertisement