Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टर्स व सुपरवाइजर्स तैनात

खण्डवा | 01-जून-2020
 



 

     खण्डवा रेल्वे स्टेशन पर अधिक संख्या में यात्रियों की आवाजाही को दृष्टिगत रखते हुये यात्रियों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा मेडिकल चेकअप व उनकी सूची तैयार करने के लिये अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किये गये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सोलंकी की ड्यूटी प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिए लगाई गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर्स की ड्यूटी भी रेल्वे स्टेशन पर लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए सुपरवाइजर श्री मनोज भारद्वाज एवं श्री सुनील गिन्नारे की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सुपरवाइजर श्रीमती निर्मला कटियार एवं श्रीमती सुषमा गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपेश अग्रवाल की ड्यूटी रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिए लगाई गई है। इसके अलावा शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक सुपरवाइजर श्री दिनेश परते एवं श्री नरेन्द्र धांडे की तथा रात्रि 12 से प्रातः 6 बजे तक सुपरवाइजर श्री देवेश मांडले एवं श्री मोहन पंवार की ड्यूटी लगाई गई है।
 



Ad Code

Responsive Advertisement