नीमच | 18-जून-2020 |
बैठक में कलेक्टर श्री राजे ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय और निर्माण विभाग अपने-अपने विभाग के निर्माण ठेकेदारों और श्रेत्र के प्रवासी श्रमिकों की बैठके करवाकर, रोजगार सेतु पोर्टल पर आगामी सोमवार तक पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों को भी नियोजकों के रूप में पंजीकृत करवाये और प्रवासी श्रमिकों को म.न.रे.गा. में भी रोजगार उपलब्ध करवाये। कलेक्टर श्री राजे ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेताओं के लिए लागू की गई योजना के तहत भी सभी सीएमओ अपने क्षेत्र में हाथ थेला चालकों का पंजीयन करवाये और जो ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी हाथ ठेला चालक समीप के नगरीय क्षेत्र में काम धन्धा करते है। ठेला लगा रहे, उनका भी पंजीयन कर, उनको लाभ दिलवाये। |
Social Plugin