राजगढ़ | 13-जून-2020 |
जिला न्यायाधीश के समक्ष वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ सजायाफ्ता महिला बंदियों ने अपनी जमानत माननीय उच्च न्यायालय से करवाने के लिए निवेदन किया गया। जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा जेल अधीक्षक जिला जेल राजगढ़ को निर्देशित किया गया कि, सजायाफ्ता बंदियों के अपील प्रकरणों का केस स्टेटस की जानकारी उच्च न्यायालय की बेवसाईट से पता करके बंदियो को उनके प्रकरण की स्थिति से नियमित रूप से अवगत कराया जावे एवं यदि बंदियों के पास उनके अधिवक्ताओं दूरभाष नंबर हों तो, उनसे चर्चा कर जमानत कार्यवाही के संबंध में आगामी कार्यवाही की जावे। ऐसी महिला बंदी जो पैरोल की पात्र हों इसके संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जेल अधीक्षक से महिला एवं बच्चों को जेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रहीं सुविधायें जैसे चिकित्सा, शिक्षा, आहार, फल, दूध आदि की जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार विचाराधीन महिला बंदियों की भी समस्यायें माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार मिश्रा तथा श्री शेख सलीम अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ ने सुनीं और संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये जाकर कानूनी सलाह दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान श्री फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी, विमल कुमार मंगल सहायक ग्रेड-3, श्री विकास सिंह जेल अधीक्षक, श्री प्रवीण मालवीय सहायक जेल अधीक्षक जिला जेल राजगढ़ एवं सिस्टम ऑफिसर मिलिंद जोगी भी उपस्थित थे। |
Social Plugin