अशोकनगर | 13-जून-2020 |
अशोकनगर जिले को 12 जून 2020 को कोविड 19 लैब से प्राप्त रिपोर्ट में सरस्वती कॉलोनी वार्ड नं. 22 में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 1980 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। भेजे गये सेम्पलों मे से कुल 1883 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 1697 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव आए हैं, 145 सैम्पल रिजेक्ट हुंए तथा शेष 97 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। शनिवार को 42 सेम्पलों की जांच हेतु भेजे गये है। शनिवार को 102 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में कंटेनमेंट एरिया 22 हैं। जिले में अब तक कोविड-19 के प्रकरण 41 हैं तथा कोविड-19 से मृत्यु 01 हैं। कोविड-19 से संक्रमित 12 मरीज स्वस्थ्य हुए एवं जिले में 15 एक्टिव केस हैं। पूर्व में भेजे गये कोविड 19 सकारात्मक रोगियों के सेम्पलों में से 13 व्यक्तियों की द्वितीयक रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारेंटीन हेतु निर्देशित व्यक्तियों की संख्या 129598 तथा होम क्वारेंटीन पूर्ण व्यक्तियों की संख्या 118930 है। आयुष विभाग द्वारा जिले में अब तक 182458 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है। कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। बार-बार साबुन से हाथ धोए एवं फेस मास्क का उपयोग करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहे। |
Social Plugin