भोपाल | |
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है की अति संवेदनशील क्षेत्र में पाए गए कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान के लिए स्क्रीनिंग कराये और संदिग्ध की तुरन्त जांच कराए। फर्स्ट कॉन्टेक्ट वाले व्यक्तियों को आइसोलेट करे और बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य उपचार देने के लिए भर्ती कराया जाए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए सघन और जनजागरूकता अभियान चलाये व्यक्तियों की स्क्रीनिंग, जांच और उपचार किया जाए जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से एलाउंसमेंट कर सभी लोगों को समझाईश दी जाए। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।अपने आप को सेनिटाइज करते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कलेक्टर ने सर्विलांस टीम को भी निर्देशित किया है की संक्रमित व्यक्तियों की कॉनटेक्ट हिस्ट्री और ट्रेसिंग की जाए जिससे अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा सके और कोरोना से संबंधी लक्षण दिखने पर आइसोलेशन या सस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा जा सकें। साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों में दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वॉलिंटियर्स और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी समन्वय कर विक्रय करें। डीआईजी श्री वली ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की इन सभी क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाए। दैनिक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए नगर निगम द्वारा प्रतिदिन इन क्षेत्रों में वस्तुओं का विक्रय सुनिश्चित किया जाए, जिससे संबंधित क्षेत्र के व्यक्तियों को इन प्रतिबंधित क्षेत्रों से बाहर जाने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग प्रवेश और निर्गम द्वारा पर मेडिकल टीम तैनात करे और आवाजाही को प्रतिबंध करे। |
Social Plugin