दतिया | 01-जून-2020 |
मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती संतमती खलको ने आज जिले के ग्रामीण अंचल में गठित स्वसहायता समूहों की गतिविधियों का जायजा लिया। जिला परियोजना प्रबंधक ने आज जिले के ग्राम धमना का भ्रमण कर स्वसहायता समूहों की स्वरोजगार गतिविधियों को देखा और समूहों की सदस्यों से पूछा कि उनके सामने काम की कमी तो नहीं है। समूह की सदस्यों ने बताया कि उनके पास काम है और उनकी रोजी-रोटी चल रही है। जिला परियोजना प्रबंधक ने उनाव में मास्क निर्माण इकाई की गतिविधियों को देखा, जहां मास्कों का विनिर्माण किया जा रहा है। समूहों की महिला सदस्यों ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार की सजगता के कारण उनके पास काम है, जिससे उनकी आजीविका चल रही है। |
Social Plugin