Ticker

6/recent/ticker-posts

गुना शहर के लगभग 2 लाख नागरिकों का स्‍वास्‍थ्‍य सर्वे आरंभ "कोविड-19" 190 कर्मचारी 38 वार्डो के नागरिकों का स्‍वास्‍थ्‍य से समन्धित जानकारी लेने पंहुच रहे घर घर, दो दिवस चलेगा सर्वे, आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने औऱ गरारे कराने का कार्य

गुना | 13-जून-2020
 



 

         कलेक्‍टर श्री एस.विश्‍वनाथन के निर्देशानुसार गुना शहर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव को रोकने, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने, गले के इन्फेक्शन से बचाव हेतु गरारे कराने और नागरिको  की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी संकलित करने आज 13 जून से स्‍वास्‍थ्‍य सर्वे आरंभ हुआ, जो कल 14 जून 2020 को भी जारी रहेगा।
   स्‍वास्‍थ्‍य सर्वे के लिए लगभग 2 लाख नागरिकों के बीच 190 कर्मचारी 38 दलों के माध्यम से गुना शहर के इतने ही वार्डों में घर-घर पहुंचकर स्‍वास्‍थ्‍य सर्वे कर रहे हैं। स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक दल में 5-5 शासकीय सेवक लगाए गए हैं। जो आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने, गरारे कराने और निर्धारित प्रपत्र पर नागरिकों की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां संकलित करेंगे।



Ad Code

Responsive Advertisement