हरदा | |
ग्राम भंवरतालाब में 31 मई को एक बालिका का बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एच.एस. चौधरी द्वारा डायल 100 की टीम तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की टीम श्रीमती अभिलाषा पटेरिया तथा पर्यवेक्षक सुनीता वर्मा बाल विवाह को रोकने मौके पर भंवरतालाब पहुँची। वहाँ पाया कि ग्राम की कु. आरती फूलसिंह (जन्म तिथि 1 अगस्त 99) की सगाई श्री पूनम गोरेलाल से हुई थी, शादी नहीं हो रही थी। लड़की की आयु 21 वर्ष होने से टीम समझाईश देकर वापस हुई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साधना सिंह व चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य मौजूद रहे। |
Social Plugin