बड़वानी | 13-जून-2020 |
राज्य आनंद संस्थान ने अलोहा कार्यक्रम के संबंध में प्रतिभागियों से अनुभव और सुझाव मांगे है। एक खुशहाल और परिपूर्ण जीवन जीने के पीछे के वैज्ञानिक आधार को समझते हुए राज्य आनंद संस्थान द्वारा ऑनलाइन ‘‘ अलोहा कार्यक्रम‘‘ संचालित किया गया। राज्य आनंद संस्थान ने अलोहा कार्यक्रम में भाग ले चुके सभी छात्र, प्रतिभागियों से उच.उलहवअ.पद पर अपने अनुभव और सुझाव साझा करने के लिए आग्रह किया है। जिससे प्राप्त सुझावों के आधार पर संस्थान इस तरह के कार्यक्रम आगे भी संचालित करने की दिशा में निर्णय ले सके । |
Social Plugin