Ticker

6/recent/ticker-posts

आवागमन के लिए अब नहीं होगी, किसी तरह के पास की जरूरत

खण्डवा | 01-जून-2020
 



 

     अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी आदेश जारी किया है कि मध्यप्रदेश से बाहर जाने और अन्य प्रदेश से मध्यप्रदेश आने के लिए किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। इसी तरह प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए भी किसी प्रकार के पास और अनुमति की आवश्यक नहीं होगी। श्री केशरी ने कहा है कि किसी व्यक्ति को अपनी सुविधा के लिए ई-पास की आवश्यकता महसूस होती है तो वह  www.mapit.gov.in/COVID-19  में सम्पूर्ण विवरण के साथ जानकारी भर सकता है। जानकारी भरने के तुरंत बाद स्वतः ई-पास जारी हो जायेगा, जिसका प्रिंटआउट लेकर व्यक्ति यात्रा कर सकेगा।



Ad Code

Responsive Advertisement