अनुपपुर | 01-मई-2020 |
कार्यपालन अभियंता(संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर ने बताया कि संचा./संधा. संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्रों से निकलने वाले फीडरों का प्री मानसून मेन्टीनेंस का कार्य किया जाना है, जिसके कारण फीडरों से संबंधित ग्राम/कालोनी की विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगी। आपने बताया कि 02 मई को 11 के.व्ही. लपटा फीडर अंतर्गत लहरपुर, धनगवां, महुदा, क्योंटार, पड़रिया, पचौंहा एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ, 03 मई को 11 के.व्ही. गोबरी फीडर अंतर्गत गोबरी, गौरेला, अंजनी, झांईताल, ठोढ़ीपानी, केरहा, भेलमा एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ, 04 तथा 06 मई को 11 के.व्ही. वेंकटनगर टाउन फीडर अंतर्गत वेंकटनगर टाउन एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ, 05 तथा 07 मई को 11 के.व्ही. लपटा फीडर अंतर्गत लपटा, भेलमा, उमरिया, बीड एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक, 02 तथा 03 मई को 33 के.व्ही. आमाडांड़ फीडर अंतर्गत आमाडांड़, मलगा, पोंड़ी चोंड़ी, भाद, पयारी नं. 2, दारसागर, सेमरा, चुकान, बाड़ीखार आदि एवं 11 के.व्ही. कोतमा टाउन फीडर अंतर्गत कोतमा टाउन मार्केट, विकासनगर, बस्ती, रेस्ट हाउस रोड, मनेन्द्रगढ़ रोड में प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा। |
Social Plugin