राजगढ़ | 18-मई-2020 |
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सौशल डिस्टेंसिंग के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से लम्बित पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सी.ई.ओं. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, नव पदस्थ आई.ए.एस. सुश्री निधि सिंह, नरसिंहगढ़ से वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग में एस.डी.एम. श्री सिद्धार्थ जैन, खिलचीपुर एस.डी.एम., ब्यावरा एस.डी.एम. व संयुक्त कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत हाल में उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर ने गेहूँ उपार्जन की समीक्षा की उन्होंने डी.एम. नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए कि गेहूँ का उठाव शीघ्रता से करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों जो उपार्जन में ड्यूटी दे रहे है। उन्हे निर्देशित किया कि वह उपार्जन केन्द्र पर रहकर किसानों की मदद करे। जो भी व्यक्ति ड्यूटी से नदारत पाया जाएगा। उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग उनसे सम्बन्धित आवेदनो को निराकृत करें। कलेक्टर ने जिले में चल रहे कस्टम हायर सेन्टरों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कस्टम हायर सेन्टरों में इस बात का सत्यापन किया जाए कि वह चालू है, कि बंद, अगर बंद है, तो क्यो बंद है, चालू कस्टम सेन्टरों की आमदनी की जांच कर रिपोर्ट दी जाए। इसी प्रकार निजी सेन्टरों में यह देखा जाए कि किसानों को कस्टम हायर सेन्टरों से कृषि उपकरण उपलब्ध हो रहे है कि नही। कलेक्टर द्वार दिए गए प्रमुख निर्देश
|
Social Plugin