अलिराजपुर | 03-मई-2020 |
म.प्र. के पश्चिमी छोर पर बसे आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले से 3 मई 2020 को सुखद खबर आई। जिले के उदयगढ और चन्द्रषेखर आजाद नगर (भाभरा) में कोराना वायरस के संक्रमित शेष 2 पाजीटीव केस पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौटे। जिले में कोरेाना पाजीटीव तीन केस जिसमें दो पुरूष एवं एक महिला चिन्हांकिन हुए। उक्त तीनों कोरोना पाजीटीव केस अस्पताल से छुट्टी मिलने पर स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों को पहुंच गए है। जिले के प्रथम कोरोना पाजीटीव 52 वर्षीय श्री इंतजार खान निवासी उदयगढ 30 मई 2020 को इंदौर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वहीं दो अन्य जिसमें 26 वर्षीय श्रीमती ममता बिन्द निवासी उदयगढ एवं 50 वर्षीय श्री मुकेश कुमार शर्मा निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अलीराजपुर जिला अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसालेशन वार्ड से 3 मई 2020 को डिस्चार्ज किया गया। अलीराजपुर अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उक्त दोनों व्यक्तियों को सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता एवं चिकित्सकों, पेरोमेडीकल स्टॉफ एवं अन्य अस्पताल स्टॉफ ने पुष्पवर्षा करके घर की ओर विदा किया। |
Social Plugin