Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी खराब नल योजनाऐं 10 दिन में प्रारंभ करें -जिला पंचायत सीईओ श्री गढ़पाले

सागर | 01-मई-2020
 



 

    सभी खराब नल योजनाऐं 10 दिन में प्रारंभ की जाये यह बात श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में की। समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर श्री इच्छित गढ़पाले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्म काल में ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की पानी किल्लत का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी तैयारियां अगले 10 दिवस में पूर्ण कर ली जावे। इसके लिए अपने सभी अधिनस्थ अमले को लगाये।
    ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को अगले 15 दिवस में पूर्ण करावे नहीं तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की सेवा समाप्ति/निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होनें कार्यपालन यंत्री क्रमांक 01 एवं 02 को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जावे। जिला पंचायत सागर सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल संरक्षण/जल संवर्धन के कार्य प्रमुखता से लेने को कहा जिससे हमारी यहॉ जल स्त्रोतों एवं पानी की किसी भी प्रकार की कमी न हो।          
    जिला पंचायत सागर सीईओ ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री एस.के. अमरोदिया के द्वारा कार्यपालन यंत्री कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 114760 रूपये जमा किये।
 



Ad Code

Responsive Advertisement