श्योपुर | 03-मई-2020 |
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर स्थापित किये गये उपार्जन केन्द्रो पर एसएमएस के माध्यम से किसानो से गेहू, चना, सरसो की खरीदी का कार्य जारी है। जिसके अतंर्गत 07 सोसायटियो द्वारा क्रय किये गये गेहू को अमानक मानते हुए रिजेक्ट किया गया है। इस गेहू को सोसायटी प्रबंधक एफएक्यू के अनुसार क्लीन करके पुनः जमा कराने की कार्यवाही तीन दिवस में सुनिश्चित करे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में सभागार में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य के अतंर्गत किसानो से खरीदे गये चना, गेहू, सरसों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, नॉन के जिला प्रबंधक श्री डीएस कटारे, सीसी के नोडल अधिकारी श्री मातादीन डण्डोतिया अन्य विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न कार्पोरेटिव समितियो के प्रबंधक उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि 07 सोसायटियो के माध्यम से खरीदा गया नॉन एफएक्यू गेहू जो वेयर हाउस से रिजेक्ट किया गया है। उसमें से 03 सोसायटियों द्वारा एफएक्यू के मान से माल को ठीक कराकर वेयर हाउस को भेजा जा रहा है। इसके अलावा 04 सोसायटी भी नॉन एफएक्यू के मान रिजेक्ट गेहू को ठीक करवाकर तीन दिवस में अपग्रेड करावे। इसके अलावा कोरोना का संकट भी चल रहा है। जिसके मद्देनजर प्रबंधक सही भावना से गेहू की खरीदी सुनिश्चित करे। यह कार्य 30 मई तक पूरा होना चाहिए। कलेकटर ने कहा कि कुछ सोसायटियों द्वारा उपार्जन कार्य कें अंतर्गत खरीद कार्य नही करने की मंशा से अपने इस्तीफा देने की पेशकश की है, जो व्यवहारिक नही है। साथ ही नियम विरूद्ध भी है। ऐसी स्थिति में प्रबंधको के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हो सकती है। इसलिए इस्तीफे की मंशा त्याग करके सही भावना से खरीद कार्य में जुटे। साथ ही समिति प्रबंधक खरीद केन्द्र पर रहकर व्यवस्थाओं को प्रभावी बनावे। अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर ने बैठक में बताया कि उपार्जन कार्य के अंतर्गत गेहू की खरीदी 10 हजार किसानो से 68 हजार मैट्रिक टन की जा चुकी है। इसी अवधि मे विगत वर्ष 20 हजार किसानो से खरीदी की गई थी। जो अब तक 50 प्रतिशत ही खरीदी की गई है। इसी प्रकार चना, सरसो की खरीदी के अतंर्गत अभी तक किसानो को 10 के मान से एसएमएस भेजे गये है। जिनको 04 मई से बढाकर 20-20 एसएमएस पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि सभी खरीदी केन्द्र पर प्रबंधक एफएक्यू के मान से खरीद करने के लिए छलना, पखा का उपयोग करे। बैठक में नॉन के जिला प्रबंधक श्री डीएस कटारे एवं सीसीबी के नोडल अधिकारी श्री मातादीन डण्डोतिया ने उपार्जन कार्य के अंतर्गत किसानो से क्रय किये गये गेहू, चना, सरसो की खरीदी के बारे में जानकारी दी। |
Social Plugin