Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज से आये 38 मजदूरो की स्क्रीनिंग कर 14 दिनो के लिए किया गया होम क्वारेनटाईन

सिंगरौली | 01-मई-2020
 



 

      कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन में आज जिला मुख्यालय स्थिति राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में प्रयागराज से आये हुये मजदूरो का विधिवत मेडिकल टीम के द्वारा जाच की गई। इस संबंध मे जानकारी देते हुये तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा ने बताया कि कुल 38 मजदूरो आये है जिसमें 34 पंजरेह सिगरौली तहसील के 3 माड़ा तहसील एवं 1 मजदूर चितरंगी तहसील का रहने वाला है। जिनका विधवत स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। तथा उन्हे 14 दिनो तक अपने परिवार के साथ  होम क्वारेनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि आये हुये मजदूरो को राजस्व विभाग की टीम के द्वारा कुषलता पूर्वक उनके घरो तक पहुचाया गया है।
 



Ad Code

Responsive Advertisement