कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन में आज जिला मुख्यालय स्थिति राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में प्रयागराज से आये हुये मजदूरो का विधिवत मेडिकल टीम के द्वारा जाच की गई। इस संबंध मे जानकारी देते हुये तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा ने बताया कि कुल 38 मजदूरो आये है जिसमें 34 पंजरेह सिगरौली तहसील के 3 माड़ा तहसील एवं 1 मजदूर चितरंगी तहसील का रहने वाला है। जिनका विधवत स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। तथा उन्हे 14 दिनो तक अपने परिवार के साथ होम क्वारेनटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि आये हुये मजदूरो को राजस्व विभाग की टीम के द्वारा कुषलता पूर्वक उनके घरो तक पहुचाया गया है।
Social Plugin