![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiu-xqv5PdGw2CoM_vGQj4k7w5K9Lw3Muboma469jFxgMBgP-ImMFARjnMmVkZNq44rY0v8zntynHsSTBkWOgZuleoQ1sGE2GvEm1zgQ5oajwjBrbvz1nwWTtI6Foe_-dAcTfwD014wYV4/)
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला व संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री आकाश त्रिपाठी ने संचालक स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े के साथ सोमवार को जिला अस्पताल के ए ब्लॉक का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार व सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत से कोविड केयर सेंटर तथा कोविड संदिग्ध वार्ड में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान बताया कि जिले में अब तक कुल 47 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है, इनमें से 6 मृत्यु हो चुकी है तथा 32 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर व कोरोना संदिग्ध वार्ड में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स यहां भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है।
Social Plugin